कोरबा में 25 दिन पुरानी सड़ी हुई लाश मिलने से हड़कंप, अब FSL पता लगाएगी मौत की गुत्थी
Dec 13, 2022, 16:55 PM IST
कोरबा: पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम नुनेरा के पास सडक़ से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. लाश 20-22 दिन पुराना है जो पूरी तरह गल चुकी है. बता दें पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्ती मे जुट गयी है साथ ही पुलिस ने सड़ी-गली लाश देखकर FSL की टीम को बुलाया जो फोरेंसिक जाँच कर अज्ञात शव कितने दिन पुरानी है और उसके मौत कैसे हुई यह पता लगाने मे जुट गयी .देखिए वीडियो..