Gwalior Video: सोशल मीडिया फेम के लिए युवकों ने चलती थार पर किए खौफनाक स्टंट! देखें वीडियो
Gwalior Video: ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक थार कार के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये युवक चलती थार कार के गेट पर खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. पुलिस ने युवकों की तलाश के साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.