Viral Video: उमरिया के सामान्य वन परिक्षेत्र में एक तेंदुए शावक की मौत हुई है. घटना ग्राम अमडी की है, जहां के निवासी चंदन बैगा के खेत में तेंदुए के शावक का शव मिला है. बताया गया है की ग्रामीणों ने एक साथ तीन तेंदुए के शावको को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी.