Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए दो चीतो की मौत, आखिर क्यों हो रही है चीतो की मौत?
Apr 27, 2023, 10:32 AM IST
नामीबिया से लाए गए चीते तो आपको याद ही होंगे, लेकिन उन्हें लेकर एक बुरी खबर है. दरअसल कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 8 चीतों में से फिर एक चीते उदय की मौत हो गई है. इससे पहले पांच साल की मादा चीता साशा की मौत किडनी संक्रमण के चलते हो गई थी. तो आखिर इन चीतों की मौत की वजह है क्या? क्या नामीबियाई चीतों को कूनो नेशनल पार्क रास नहीं आ रहा है? पहले आपको दोनों चीतों की मौत की वजह बताते हैं.