जब तक वक्त नहीं आता कोई नहीं जाता! Video देखकर आप भी मान जाएंगे
Oct 07, 2022, 15:33 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की सड़क पार करने की कोशिश कर रही है. तभी अचानक से एक गाड़ी आ जाती है और लड़की गाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिर जाती है. गनीमत रही कि इस खतरनाक हादसे में भी लड़की को गंभीर चोट नहीं आई. दरअसल सड़क पर गिरते ही गाड़ी की टक्कर से लड़की घूमकर गाड़ी के नीचे आ जाती है लेकिन जैसे ही गाड़ी लड़की के ऊपर से गुजरती है तभी गाड़ी का चालक ब्रेक लगा देता है. जिससे लड़की की जान बच जाती है. ऐसा ही एक वीडियो जबलपुर से भी सामने आया, जहां एक कार सवार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इस खतरनाक एक्सीडेंट के बाद भी युवकों की जान बच गई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.