जब यमराज छुट्टी पर होते हैं, तब ऐसा ही होता है! देखिए गजब Video
Aug 04, 2022, 20:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. दरअसल इस वीडियो में एक आदमी किसी दुकान में एंट्री करता दिख रहा है. जैसे ही वह नाले के ऊपर के रास्ते को पार करता है, उसी सेकेंड नाले के ऊपर बना ढांचा भरभराकर गिर जाता है. सेकेंड का अंतर भी व्यक्ति की जान पर भारी पड़ सकता था. जबरदस्त टाइमिंग की वजह से यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जब यमराज छुट्टी पर होते हैं तो ऐसा ही होता है.