टाइगर रिजर्व में दिखा अनोखा नजारा, हिरण की छलांग से निराश हुआ बाघ, देखें वीडियो
May 25, 2022, 15:30 PM IST
सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में अनोखे नजारा देखने को मिला है. टाइगर रिजर्व की महाराष्ट्र सीमा से सटे सिल्लारी गेट के पास एक बाघ हिरण के शिकार की नाकाम कोशिश करता हुआ नजर आया. इसका वीडियो पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण के पीछे बाघ भाग रहा है और हिरण तालाब पार कर-कर दूसरी ओर आ गया और अपनी जान बचा लिया. हिरण के बाग जाने से बाघ निराश होकर वापस लौट गया.