Deer Video Viral: हिरण ने मारी ऐसी छलांग, चौंधिया गई आंखें; सालभर पहले वीडियो ने मचाई थी तबाही
Jan 31, 2023, 12:11 PM IST
Deer Video Viral: सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के एक हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर एक साल पहले वायरल हुआ है. इसमें दिख रहा है था हिरण इतनी ऊंची छलांग लगाता है कि एक ही बार में पूरी सड़क पार कर देता है. वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा रेंज का था. एक साल पहले इस वीडियो ने सोशल मीडिया में तबाही मचा दी थी.