दिल्ली के सीएम ने सदन में सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रही वायरल
Apr 18, 2023, 11:06 AM IST
Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान एक कहानी सुनाई. सीएम केजरीवाल ने कहा, "आपने बचपन में राजा-रानी की बहुत कहानियां सुनी होंगी लेकिन मेरी कहानी में रानी नहीं हैं. बस राजा है. ये एक महान देश की कहानी है. कई हजार साल पुराना देश. उस देश में एक गांव में एक गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के जन्म पर गांव के ज्योतिष ने कहा कि 'माई तेरा बेटा एक दिन बहुत बड़ा सम्राट बनेगा. माई को यकीन नहीं हुआ."कहा कि आपने बचपन में राजा-रानी की बहुत कहानियां सुनी होंगी लेकिन मेरी कहानी में रानी नहीं हैं. देखिए पूरी वीडियो.