दिल्ली हादसे के बाद भोपाल, इंदौर में रियलिटी चेक! जी न्यूज ने खुद की पड़ताल कितनी सुरक्षित हैं कोचिंग क्लासेस
Jul 30, 2024, 17:33 PM IST
UPSC Ias Coaching Centre: दिल्ली हादसे से सबक लेकर मध्य प्रदेश में कलेक्टरों को आदेश पारित किए हैं कि सभी कोचिंग सेंटरों की जांच की जाए. इस बीच जी न्यूज की टीम भोपाल, इंदौर जैसे कई शहरों में रियलिटी चेक करने पहुंची, देखिए क्या हैं हालात, आपके बच्चे कितने सुरक्षित हैं....