दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर छात्र का बड़ा दावा, क्लासेस से पैसा वसूलती है MCD
Jul 29, 2024, 18:05 PM IST
UPSC Ias coaching centre incident: दिल्ली हादसे पर ग्वालियर के रहने वाले छात्र किशोर कुमार ने की जी मीडिया से खास चर्चा में बड़ा दावा किया. किशोर ने बताया कि राव आई ए एस के बारे में उसने शिकायत दर्ज की थी, जिसपर 3 बार रिमाइंड भी किया था. शिकायत दिल्ली एमसीडी के पास ट्रांसफर हुई थी. 25 जुलाई को तीसरी बार रिमाइंड किया था. उसने कहा कि बड़ी, नामी कोचिंग क्लासेस से पैसा वसूलती है MCD.दिल्ली एमसीडी पर सवाल खड़े होना लाजमी है, क्योंकि हादसे से पहले दिल्ली एमसीडी की साइट पर शइकायत पर सुनवाई नहीं की गई. शिकायतकर्ता किशोर कुमार की बात को गंभीरता से लिया जाता तो शायद ये हादसा नहीं होता और तीन छात्रों की जिंदगी नहीं जाती.