Metro Viral Video: `मेट्रो तेरे बाप...` जब मेट्रो में खड़े रहने की जगह को लेकर महिलाओं में चली जुबानी जंग
Aug 20, 2023, 12:03 PM IST
Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं आपस में लड़ती नजर आ रही है. दरअसल, दोनों महिलाएं मेट्रो में खड़े रहने की जगह को लेकर आपस में जुबानी जंग कर रही हैं.