DJ Dance Viral Video : घूंघट में लड़की ने किया कमाल का डांस, डीजे पर जमकर लगाए ठुमके
Mar 16, 2023, 01:13 AM IST
DJ Dance Viral Video :सोशल मीडिया (Social Media) पर हरियाणवी डांस के वीडियों लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं . इसी लिए हरियाणवी डांस वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं .ठीक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है .जिसमें एक लड़की ने घूंघट ओढ़कर DJ पर कृष्ण चौहान ( krishan chauhan)के हरियाणवी गाने (Haryanvi gaane)'ढोल कुए में लटके से' (Mera Dol Kue Me Latke Se) पर कमाल का डांस करती हुई नजर आ रही है .वीडियो में लड़की के ठुमके देख कर सब लोग घायल हो गए हैं .आप भी देखिए लड़की का ये धमाकेदार डांस वीडियो, यह वीडियो इंस्टाग्राम ( Instagram) पर bhawna_jaatni_नाम की आईडी से शेयर किया गया है...