बारात में देसी भाभी ने पार की सारी हदें, डांस देख डीजे वाला भी हुआ हैरान VIDEO
Oct 22, 2022, 15:44 PM IST
सोशल मीडिया पर भाभियों के वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं. ऐसा ही एक भाभी का वीडियो बारात से सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि देसी भाभी इतना तेज और शानदार डांस करती है कि सब देखते रह जाते हैं. वहीं जो शख्स भाभी के साथ डांस कर रहा था, वो भी देखते रह जाता है. देखिए video