Bhabhi Dance Video: घूंघट वाली देसी भाभी ने अपने डांस देख सबका दिल मचला, यूजर्स बोले- चेहरा दिखा दो एक बार
Mar 18, 2023, 10:24 AM IST
Bandook chalgyi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने ऑरेंज साड़ी में अपने दमदार डांस से सबके दिलों का चैन चुरा लिया है. भाभी का धमाकेदार डांस लोगों के दिल को बेचैन कर रही हैं काबू नहीं कर पा रहे है और तारीफ करने के लिए मजबूर हो गए हैं. देसी भाभी ने अपने डांस से स्टेज पर धर्राटे काट दिए हैं. घूंघट वाली देसी भाभी ने हरियाणवी गाने 'बंदूक चलगई' गाने पर बिल्कुल कयामत डांस किया हैं. देखिए घूंघट वाली देसी भाभी का यह शानदार डांस वीडियो.