Bhabhi Dance Video: पवन सिंह के गाने पर गोरी भाभी ने किया ऐसा डांस, वीडियो उड़ा रहा गर्दा
Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह के भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं इनके फैन इनके गाने पर रील बनाकर वीडियो शेयर करते रहते हैं. इन दिनों पवन सिंह के भोजपुरी गाने केवड़िया के पल्ला सट्टा के आव दबा दी करियईया गाने पर एक देसी भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भाभी आसामानी साड़ी पहन कर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखिए डांस का ये वायरल वीडियो...