बैंगनी साड़ी में देसी भाभी का डांस, `मन जीते प्यारी ...` पर किया हरियाणवी डांस
Sep 17, 2022, 22:47 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर लाल, पीली, नीली, काली साड़ी में भाभियों के डांस पहले से ही वायरल हो रहे हैं. अब बैंगनी साड़ी में देसी भाभी का डांस जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. हरियाणवी 'गाने मन जीते प्यारी लागे तू छोरी बड़ी हसीन...' पर नाचकर इस भाभी ने फैंस के बीच आग लगा दी.