Haryanvi Song: `घूंघट` में इस भाभी ने लगाए जोरदार ठुमके,स्टेप्स देख सपना भी करेंगी कॉपी
Nov 01, 2022, 18:07 PM IST
Haryanvi Song 'Ghunghat':सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक भाभी ने घूंघट ओढ़ के सपना चौधरी के सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग 'घूंघट' में कमाल के ठुमके लगाए हैं.बता दें कि भाभी का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.कई लोग कह रहे हैं कि इनके स्टेप्स कितने कमाल के हैं और अगर सपना चौधरी देखने में तो वह भी उनकी स्टेप्स को जरूर कॉपी करना चाहेंगे.