Pranjal Dahiya Song Dance: भाभी का प्रांजल दहिया के गाने पर कमाल का डांस,क्यूट स्माइल से लोगों का जीता दिल
Feb 27, 2023, 23:52 PM IST
Pranjal Dahiya Song Dance: हरियाणा की फेमस डांसर प्रांजल दहिया(Pranjal Dahiya) के चाहने वालों की कमी नहीं है. देश भर में लोग उनके गानों पर डांस करते नजर आते रहते हैं. हाल ही में एक भाभी का डांस वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में हरियाणवी भाभी अपनी घर की छत पर साड़ी पहन कर प्रांजल के फेमस गाने (Famous Song)'पाटी-पाटी जींस ' (Paati Paati Jeans) पर कमाल के डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. यूजर्स भाभी के स्माइल देखकर फिदा हो गए हैं और वीडियो को बार बार देख रहे हैं.आप भी देखें viral video....