`कोका कोला` गाने पर गोरी भाभी ने किया धुआंधार डांस, वीडियो उड़ा रहा गर्दा
Gori Bhabhi Haryanvi Song Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने पर एक देसी भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गोरी भाभी रात के अंधेरे में कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही है. कुर्ता-प्लाजो मे भाभी जमकर कमर मटका रही है. भाभी के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स भाभी के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए डांस का ये Viral Video...