Haryanvi Songs: इस बहु ने छत पर किया ऐसा लाजवाब डांस, सास भी बोली -No.1
Jan 04, 2023, 00:18 AM IST
Haryanvi Songs 2022: हरियाणवी गाने पर एक भाभी ने छत पर बहुत शानदार डांस किया है. बता दें कि लाल साड़ी में भाभी ने तहलका मचा दिया. भाभी का ये डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. भाभी का डांस देखकर कई लोग कह रहे हैं कि इनकी सास को भी ये नाच पसंद आया होगा.