लंबा घूंघट कर नाची हसीन भाभी, लोगों को बनाया दीवाना
Oct 25, 2022, 15:14 PM IST
Desi bhabhi: सोशल मीडिया पर अजब-गजब चीज़े वायरल होती रहती हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में एक देसी भाभी साड़ी में हरियाणवी गाने पर डांस करती नज़र आ रही है. भाभी ने लम्बा घूंघट किया हुआ जिस कारण लोग उनका चेहरा तो नहीं देख पा रहे हैं लेकिन उनके डांस के दीवाने जरूर बन रहे हैं.