Video: देसी भाभी ने सपना के गाने पर दिखाई सॉलिड बॉडी, यूजर्स हुए फिदा!
Sep 27, 2022, 12:26 PM IST
desi bhabhi: सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने ने धूम मचाई हुई है. सपना के सॉन्ग को लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि उनके गाने पर जमकर डांस वीडियो बना रहे हैं. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाभी नीले पटियाला सूट में कमाल का डांस कर रही हैं. सॉलिड बॉडी गाने पर भाभी का जबरदस्त डांस यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये डांस वीडियो.....