Desi Bhabhi DJ Dance: भाभी ने स्टेज पर चढ़कर किया कमरतोड़ डांस, लोगों ने बार-बार वीडियो प्ले करके देखा
Mar 17, 2023, 14:41 PM IST
Desi Bhabhi DJ Dance Video: सोशल मीडिया पर एक भाभी के डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में भाभी स्टेज पर चढ़कर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं. भाभी बिंदास होकर पंजाबी (punjabi tera yaar bolda song) 'तेरा यार बोलदा गाने' पर ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही हैं. शादी में आई पूरी की पूरी महफिल भाभी के देसी डांस को देखने स्टेज की और खींचे चली आई और भाभी के डांस पर खूब तालियां बजाई यूजर्स भी इंटरनेट पर वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए शानदार वीडियो. (watch this video)