अंधेरे में भाभी का ताबड़तोड़ डांस देख गांव में मची सनसनी, यूजर्स बोले `कहर ढा दिया`!
Dec 05, 2022, 12:22 PM IST
Gori bhabhi dance: सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने पर एक देसी भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गोरी भाभी रात के अंधेरे में कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही है. कुर्ती-प्लाजो में भाभी जमकर कमर मटका रही हैं. सोशल मीडिया पर भाभी के डांस ने गर्दा उड़ा रखा है. यूजर्स भी धुआंधार डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.आप भी देखिए Viral डांस Video