सइयां मारे सटासट गाने पर भाभी ने उड़ा दिया गर्दा, वायरल हुआ वीडियो
Jun 23, 2022, 23:55 PM IST
सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देसी भाभी भोजपुरी गाना सइयां मारे सटासट गाने पर साड़ी में जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भाभी के इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए शानदार वायरल डांस वीडियो..