Shilpi Raj song dance: शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर लड़की ने साड़ी में किया बवाल डांस, वीडियो हुआ वायरल
Mar 03, 2023, 21:00 PM IST
Shilpi Raj Song Dance video: सोशल मीडिया ( Social Media) डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल ( Viral)हो रहा है. जिसमें फेमस भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने रंगदार लाभर (Rangdar Labhar) पर एक लड़की छत पर साड़ी पहनकर ताबड़तोड़ डांस करती दिख रही है. वीडियो में भोजपुरी लड़की ( Bhojpuri Girl) के ठुमके देख कर सब डांस के दीवाने हो गए हैं और वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं. Viral Video