Shilpi Raj: शिल्पा राज के गाने पर लड़कियों ने साड़ी में दिखाई अपनी कमर और हिला-हिला कर मचाया तहलका
Apr 01, 2023, 16:31 PM IST
Bhojpori Desi Chhori Dance Video: सोशल मीडिया देसी छोरियों के डांस के वीडियो ने तहलका मचाया हुआ हैं. वीडियो दो लड़किया शीशे के सामने खड़े होकर शिल्पा राज के भोजपुरी गाने गोर 'बाटे गाल करिया हो जाई' पर साड़ी पहने शानदार एक्सप्रेशन के साथ झटकेदार डांस कर रही हैं. यूजर्स भी लड़कियों के इस अंदाज को देख लड़कियों के दीवाने बन बैठे हैं. देखिए वीडियो.