Ankush Raja song Dance Video: फिरोजी साड़ी में लड़की ने भोजपुरी गाने पर किया हाहाकारी डांस, बार-बार प्ले करके देख रहे हैं लोग
Mar 20, 2023, 23:08 PM IST
Bhojpuri Desi Chorri dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में भोजपुरी छोरी बेहद ही बहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही हैं. देसी छोरी ने फिरोजी साड़ी में अपनी पतली कमर मटकाते हुए दिख रही हैं. छोरी का फिगर देख लोग घायल हो रहे हैं. लड़की ने भोजपुरी गाने 'कमरिया दाबी ऐ राजा जी' पर अपने हस्न का जलवा बिखेर रही हैं. यूजर्स भी देसी छोरी के वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.