Haryanvi Dance video: देसी गर्ल ने किया `सपना चौधरी ` के हरियाणवी गाने पर धांसू डांस, अदाएं देख लोग हुए बेहाल
Feb 27, 2023, 14:00 PM IST
Haryanvi Dance video: सोशल मीडिया ( Social Media) पर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, खासकर हरियाणवी डांस वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं. अब ऐसे में देसी गर्ल ( Desi Girl) सपना चौधरी का डांस वीडियो ( Dance video) काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'तेरी आख्या का काजल' (Teri Aakhya Ka Yo Kajal)पर कमाल का डांस किया है. देसी लड़की की अदाओं और फेस एक्सप्रेशंस के लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखिए लड़की का जोरदार डांस वीडियो...