व्हाइट सूट में लड़की ने `आंख लड़ गई` पर लगाए जबरदस्त ठुमके, यूजर्स हुए बेहाल
Oct 13, 2022, 20:11 PM IST
Girl dance: सोशल मीडिया पर बहुत से डांस वीडियो बार-बार देखे जाते हैं.ऐसे ही लड़की के डांस का ये वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. जिसमें लड़की व्हाइट सूट में हरियाणवी गाने पर धाकड़ अंदाज दिखा रही है. 'आंख
लड़ गई' सॉन्ग पर लड़की का डांस जमकर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर भी वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. आप भी देखिए शानदार डांस वीडियो.