रेड सूट में लड़की ने `रूप निराला` पर डांस कर मचाई तबाही, यूजर्स हुए बेहाल
Oct 09, 2022, 16:55 PM IST
Girl dance: आजकल इंटरनेट पर हरियाणवी डांस वीडियो काफी पसंद किये जा रहे हैं. ऐसे में एक देसी लड़की का हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो धूम मचा रहा है. रेड पटियाला सूट में लड़की का शानदार डांस देख हर कोई फैन हो गया. 'रूप निराला' सॉन्ग पर देसी छोरी जमकर कमर मटका रही है. सोशल मीडिया यूजर्स डांस की खूब तारीफ कर रहे है, आप भी देखिए वीडियो....