भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया धांसू डांस, देखिए वायरल वीडियो
Dec 28, 2022, 15:51 PM IST
Desi Girl Dance Video: भोजपुरी सुपर स्टार समर सिंह का भोजपुरी सुपरहिट गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' को दर्शकों के बीच काफी पॉप्यूलर हो चुका है. इस यह गाना इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंडिंग सांग भी साबित हो रहा है. इन दिनों इस गाने पर इंस्टाग्राम ग्राम पर एक लड़की का रील जमकर वायरल हो रहा है. लड़की जबरदस्त कमर लपकाती हुई नजर आ रही है आप भी देखिए वायरल वीडियो...