Renuka Panwar song dance: रेणुका पंवार के गाने पर देसी छोरी ने छत पर किया जबरदस्त डांस, दीवाने हुए यूजर्स
Feb 22, 2023, 12:55 PM IST
Renuka Panwar song dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हरियाणवी लड़की का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की ने छत पर 'रेणुका पंवार' के गाने 'रानी हो तेरा लाया मैं लाल शरारा' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.हरियाणवी गाने पर लड़की के ठुमके देखकर यूजर्स दीवाने हो गए हैं. आप भी देखें वायरल वीडियो...