Pawan Singh के गाने पर ठुमके लगा लड़की ने गिराईं बिजलियां, लोगों की बढ़ गईं धड़कनें
Apr 17, 2023, 01:36 AM IST
Pawan Singh Laal Ghaghra Bhojpuri Song: पवन सिंह के गाने लाल घाघरा को रिलीज हुए कई दिन हो गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके आज भी जलवे हैं.इसी चलते कई लोगों ने इस पर अपने शोर्ट वीडियो बना रहे हैं.अब एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें 1 लड़की ने 'लाल घाघरा' के गाने पर गजब के ठुमके लगाए हैं और यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है.