देसी पोशाक में हरियाणवी भाभी ने किया खूबसूरत डांस, वीडियो से नहीं हटेगी नजर
May 31, 2022, 14:10 PM IST
सोशल मीडिया पर एक देसी हरियाणवी भाभी का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये हरियाणवी भाभी 'उड़ जाएं रे कबूतर' गाने पर पांरपरिक परिधान में शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. देसी भाभी के डांस और फेस एक्सप्रेशन की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं. आप भी देखिए ये डांस वीडियो..