Video: सपना चौधरी ने पहना ऐसा सूट लोगों की नहीं हटी निगाहें, वीडियो वायरल
Mar 06, 2023, 17:11 PM IST
Sapna choudhary video: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल (Sapna choudhary viral video) हो रहा है, जिसमें देसी क्वीन अपने सुपरहिट गाने (Sapna choudhary superhit song) 'तेरी आंख्या का यो काजल' (Teri ankhya yo kajal) गाने पर स्टेज डांस (Sapna choudhary stage dance video) करती दिख रही हैं. वीडियो में दर्शकों की डांस से ज्यादा उनके सूट पर नजरें जा रही हैं. दरअसल देसी क्वीन ने हर बार की तरह इस बार भी सूट और सलवार पहना हुआ है, लेकिन इस वीडियो में सपना ने जो सूट पहना हुआ है उसकी स्लीव्स काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. देखें वीडियो.