Bhabhi DJ Dance: देसी भाभी का dj पर दमदार डांस, लोग बोले-छोरी छा रही तू तो
Mar 18, 2023, 12:36 PM IST
Rajasthani Bhabhi DJ Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों देसी भाभियों के डांस जमकर देखे और पसंद किए जा रहे हैं. वैसे तो गांव की घर की बहुएं बहुत ही कम डांस-वांस करती हैं, लेकिन जब परिवार में ही किसी की शादी का मौका हो या कोई स्पेशल दिन हो तो घर की भाभियां अपने डांस का जलवा बिखेर ही देती हैं. इन दिनों भी राजस्थानी भाभी ने सोशल मीडिया पर अपने जलवे से आग लगा रही हैं. देसी भाभी dj पे राजस्थानी सुपर हिट गाने पर अपने लटके-झटके दिखाते हुए नजर आ रही हैं. देखिए शानदार वीडियो.