Desi Superman Viral Video: सुपरहीरो बनना चाह रहा था देशी सुपरमैन, छत से गिरा ऐसा कि याद आ गई नानी
May 12, 2023, 12:21 PM IST
Superhero like Jump Video: सोशल मीडिया के इस दौर में खुद को बेहतर दिखाने के चक्कर में लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे एक शख्स छतों पर सुपरहीरों की तरह छलांग लगा रहा था, लेकिन दो तीन छतों पर छलांग लगाने के बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि नानी याद आ गई.