Uncle Dance Video: देसी अंकल ने `मुझको राणा जी माफ करना` पर किया शानदार डांस, मूव्स से जीता लोगों का दिल
Feb 01, 2023, 19:59 PM IST
Mujhko Rana Ji Maaf Karna Song Video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी करण अर्जुन फिल्म के 'मुजको राणा जी माफ करना' के गाने पर पार्टी में बहुत ही शानदार डांस कर रहा है. बता दें कि वीडियो को बसंत फैजाबादी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.