ये वीडियो देखकर किस्मत पर यकीन हो जाएगा! वायरल हो रहा video
Nov 12, 2022, 19:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक साइकिल सवार सड़क पार करता दिख रहा है. इसी दौरान सामने से कार जैसे ही उसे उड़ाने वाली होती है, दूसरी तरफ से आ रहे टेंपो से उसकी टक्कर हो जाती है. इन दोनों की टक्कर में साइकिल सवार बाल-बाल बच जाता है. हादसे का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग युवक की किस्मत की दाद दे रहे हैं.