Viral Video: देवर और भाभी ने चार दीवारी में किया जबरदस्त डांस, किसको भी हुई न खबर, वीडियो हुआ वायरल
Mar 25, 2023, 11:08 AM IST
Devar Bhabhi Dance Video: देवर भाभी ने बॉलीवुड सांग पर किया ऐसा डांस से तहलका मचा दिया हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कमरे में 'मुझको हुई ना खबर ले गयी ले गयी' ताबातोड़ डांस कर रहे हैं. दोनों अपने ही मस्ती में जमकर थिरक रहे हैं. यूजर्स भी वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो.