Dance viral video: DJ पर भोजपूरी गाने पर नाचे देवर भाभी, ऐसे मूव्स देख रिस्तेदार हुए हैरान
Apr 24, 2023, 12:23 PM IST
देवर भाभी का रिश्ता काफी अनोखा और मज़ेदार होता है. अब इसी कड़ी के साथ एक देसी भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में भाभी अपने देवर के शादी में मस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है. हर कोई भाभी का डांस देख दीवाना हो गया है. यही नहीं भाभी लहंगा चोली में गजब की लग रही है. आप भी देखिए...