Devar Bhabhi ka Dance: गोरी भाभी ने घूंघट ओढ़कर देवर के साथ मटकाई कमर, कुंवारे लड़के बोले जरा घूंघट तो हटादो
Apr 19, 2023, 15:01 PM IST
Devar Bhabhi Ka Dance देवर भाभी का रिश्ता काफी मजेदार होता है. ऐसे में एक देवर भाभी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि भाभी स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनकर देवर के साथ छत पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. यही नहीं देवर का डांस भी काफी कमाल का है. आप देखिए दोनों का यह जबरदस्त वीडियो.