MP की `द फिलॉसोफर क्वीन` की पुण्यतिथि आज, ब्रिटिश इतिहासकार ने दी थी उपाधि
Ahilyabai Holkar: समाज में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली महिलाओं में से एक रानी अहिल्या बाई की आज पुण्यतिथि है. आत्मविश्वास से भरपूर, निडर, बहादुर और शिक्षित अहिल्या ने मराठा मालवा ने शासन किया. वे राजनीति में भी पारंगत थीं. शिक्षित भी थीं और प्रजा के हित के लिए हमेशा डटकर खड़ी होती थीं. उनकी इन्हीं खूबियों के कारण ब्रिटिश इतिहासकार जॉन कीस ने उन्हें 'द फिलॉसोफर क्वीन' की उपाधि से नवाजा था.