वो मंदिर जहाँ सत्ता से लेकर कचहरी तक के मामलों का होता है समाधान
Sep 27, 2022, 01:57 AM IST
Devi Pitambara baglamukhi Mata Mandir: मध्य प्रदेश के दतिया शहर में पीताम्बरा पीठ का बगलामुखी माता का मंदिर स्थित है. वैसे तो माता के इस दरबार में सभी प्रकार के लोग आते हैं, लेकिन राजनीति से जुड़े लोग विशेष रूप से इस मंदिर से जुड़े हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस देवी को 'सत्ता की देवी' भी कहा जाता है.