`भक्ती उम्र से नहीं भाव से होती है` इन बच्चों का ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए
Aug 23, 2022, 21:22 PM IST
सोशल मीडिया पर कुछ बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कि आरती में शामिल हुए हैं. बच्चे भक्ति में इतने मगन हो गए हैं कि लोगों ने कहा कि भक्ती उम्र से नहीं भाव से होती है. आप भी इस वीडियो में बच्चों के एक्सप्रशेन देख के कुछ ऐसा ही कहेंगे. ये वीडियो कब और कहां का इस बात क पुष्टि नहीं हो पाई है. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.