Devrani Jethani Mandir: अनोखी है रुद्र शिव की प्रतिमा, कला का है बेजोड़ नमूना
Jul 20, 2022, 17:22 PM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के देवरानी मंदिर में स्थित रुद्र शिव की प्रतिमा कला का बेजोड़ नमूना है. मूर्ति में पूरी प्रकृति और जीवन का दर्शन है ये बताता है कि कलाकार ने इसे दुनिया में दर्शन की कल्पना से बनाया होगा. ये प्रतिमा रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में रखी गयी है. चलिए आपको दिखाते हैं और बताते इस मूर्ति की खासियत...