देवास में डॉगी पर बेरहमी! दो कर्मचारियों ने बरसाईं लाठियां, देखें Video
Oct 05, 2021, 14:00 PM IST
देवास जिले में एक कुत्ते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. नगर परिषद के दो कर्मचारी देवास के खातेगांव में डॉगी को पीटते नजर आए. पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक NGO संचालिका ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. शिकायत के बाद ही दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं मेनका गांधी की संस्था ने भी मामले पर CMO से जवाब मांगा है.