MP News: इंदौर-बैतूल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, कार के ऊपर पलटा ट्रक, 2 की मौत
Dewas accident news: देवास जिले के कन्नौद में दर्दनाक हादसा हो गया. यह घटना इंदौर-बैतूल हाईवे पर आज सुबह हुई. कन्नौद बायपास मोड़ पर पहले से खड़े डंपर को बचाने के प्रयास में सोयाबीन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डंपर से टकराकर एक कार के ऊपर पलट गया. कार में सवार दो लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई. करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला जा सका. बताया जा रहा है कि ट्रक में सोयाबीन की ओवरलोड बोरियां भरी हुई थीं. घटना स्थल पर बोरियां गिर गईं. इसके चलते रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ी हादसे की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दो जेसीबी मशीनों की मदद से सोयाबीन हटावर ट्रक को अलग करवाया गया.